राजगढ़ के आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर वित्रित किए गए बेड


राजगढ़ / राजगढ़ के आरोग्य स्वास्थ हॉस्पिटल में राजगढ़ नगर समिति द्वारा पांच बेड प्लग वित्रित किए गए। सोनिक सराफ ने बताया कि हमारी समिति दुवारा लॉक डाउन को यादगार बनाने के लिए समिति ने निर्णय लिया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य अस्पताल में बेड पलंग की अति आवश्यकता है तो इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा यह कार्य किया गया, एव विगत दिनों से गरीब परिवार एव जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकेट व अन्य सामग्री वित्रित की गई,अभी तक 1300 सौ से अभिक भोजन पैकेट वितरित कर चुके। इस कार्यक्रम के सभी समिति सदस्य व अन्य नगरिक उपस्थित रहे। व मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल मौजूद रहे। विधायक ग्रेवाल ने स्वयं सभी पर सेनेटाइज का छिड़काव किया व राजगढ़ नगर सेवा समिति ओर भी सामाजिक समितिया जैसे याराना गुरूप,मंडी व्यपारी संघ,एव अन्य सभी समितियों सहयोगियों को प्रणाम कर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेसित की वह कहां कि आप सभी के सेवा कार्य से मैं प्रसन्न हूं।।