जया बच्चन. फोटो साभार- @bachchan/navyananda/Instagram
जया बच्चन (Jaya Bachchan) के 73वें जन्मदिन खास मनाने के लिए बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी कुछ अनसीन फोटोज के साथ बर्थडे विश किया.
अभिषेक के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने कमेंट किया. ऋतिक रोशन, एशा देओल, बॉबी देओल और फराह खान सहित कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. वहीं, उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने सोशल मीडिया पर अपनी नानी यानी जया बच्चन की दो अनदेखी तस्वीरों को साझा कर लिखा- ‘नानी, आई लव यू. हैप्पी बर्थडे’.नव्या के द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों पर फैंस के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं. एक अन्य यूजर लिखती हैं ‘वह कितनी सुंदर हैं. हैप्पी बर्थडे और हमेशा खुश रहें.’ नव्या अपनी नानी के काफी करीब हैं. वह अक्सर उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
जया बच्चन अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्में की हैं. उन्होंने साल 1963 में सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने लगातार ‘गुड्डी’, ‘सिलसिला’, ‘अभिमान’, ‘जंजीर’, ‘चुपके-चुपके’ जैसी कई फिल्में की. हिंदी सिनेमा में उन्हें उनके योगदान के लिए कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले. फिल्मों के साथ ही जया बच्चन राजनीति में भी सक्रिय हैं. इस समय जया बच्चन राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यभार सभाल रही हैं.
Source by [author_name]