लाहौल स्पीति में कोरोना के मामले.
Corona Virus in Himachal: हिमाचल में गुरुवार को 6 संक्रमितों की मौत हुई है. सूबे में गुरुवार को 621 केस रिपोर्ट हुए हैं. हिमाचल में अब तक 67511 केस रिपोर्ट हुए हैं. अब तक 1083 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

डीसी लाहौल स्पीती ने जारी किए आदेश.
क्या बोले डीसीडीसी पंकज राय ने अपने आदेशों में कहा कि दो दिन में 43 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब लाहौल से गुजरने वालों को 72 घंटे पहले करवाए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने वाले को ही लाहौल में एंट्री दी जाएगी. लाहौल में फिलहाल, 42 एक्टिव केस हैं.हिमाचल में बढ़ रहे मामले
हिमाचल में गुरुवार को 6 संक्रमितों की मौत हुई है. सूबे में गुरुवार को 621 केस रिपोर्ट हुए हैं. हिमाचल में अब तक 67511 केस रिपोर्ट हुए हैं. अब तक 1083 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
Source by [author_name]