Demo Pic.
अगले 48 घंटे में 3 स्पेशल ट्रेनें महाराष्ट्र (Maharashtra) से पटना पहुंचेंगी. देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से आने वाले लोगों पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है.
प्रशासन ने की बड़ी तैयारी
महाराष्ट्र के लोकमान्य और पुणे से पहुंचने वाली ट्रेनों को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. पटना जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ट्रेन से जो भी यात्री पटना जंक्शन पर उतरेंगे उनकी जांच की जाएगी. जो भी यात्री पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा और जो होम क्वारंटीन रहना चाहते हैं तो उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा. साथ ही पटना के बाहर के लोग जो पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें एंबुलेंस के जरिये दूसरे जिलों में बने आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाएगा.
Source by [author_name]