शराबबंदी के बाद बिहार सरकार ने शराब के धंधे से जुड़े लोगों को दूध के व्यवसाय में जुड़ने का अपील की थी लेकिन असल में हकीकत कुछ और ही है.
Liquor Smuggling News: छपरा के बलिया मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने शक होने पर बाइक चालक को रोककर पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला, लेकिन बारीकी से देखने पर उसे संदेह हुआ और दूध के केन में हाथ डाल दिया. फिर क्या था सच्चाई सामने आते ही सबके होश उड़ गए.
बलिया मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने शक होने पर बाइक चालक को रोककर पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला, लेकिन बारीकी से देखने पर उसे संदेह हुआ और दूध के केन में हाथ डाल दिया. फिर क्या था सच्चाई सामने आते ही सबके होश उड़ गए. केन से कुल 79 लीटर विभिन्न प्रकार की शराब को जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
गिरफ्तार युवक यूपी के बांसडीह रोड़ निवासी चन्द्रदीप यादव का पुत्र अभिषेक यादव है. युवक के अनुसार, किसी व्यक्ति ने उसे पहुंचा देने की बात कही थी. जो रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया के आसपास दूसरे युवक को सौंप देना था. प्रतिदिन हो रही गिरफ्तारी के बाद भी तस्कर अपने धंधे से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं.
Source by [author_name]