योगी सरकार अब अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट JPNIC की कराएंगी जांच (File Photo)
बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार ने गोमतीनगर में समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) का निर्माण कराया था.
UP News: सीएम योगी की TMC के गुंडों को ललकार, बोले- सुधरो वर्ना आ रही बीजेपी सरकार
बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने गोमतीनगर में समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण के नाम पर जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) का निर्माण कराया था. करीब 800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत में एक अत्याधुनिक सेंटर बनाया गया. जिसमें तमाम तरह की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक चार जांच हो चुकी हैं. न दोषियों पर कार्रवाई हो पा रही है और न ही इस सेंटर का निर्माण कार्य पूरा करा कराया जा सका है. ऐसी स्थिति में इसे जनता को भी सौंपा नहीं जा सका है.लखनऊ के मंडलायुक्त को सौंपी जांच
मुख्य सचिव के निर्देश के बाद आवास विभाग के सचिव अजय चौहान ने एलडीए को पत्र भेजा है. आवास विभाग की माने तो पूर्व में स्वीकृत बजट में ही जेपीएनआईसी के काम पूर्ण कराया जाएं. बिना शासन के अनुमोदन के जो काम एलडीए द्वारा कराए गए है, उनका भुगतान शासन द्वारा नहीं होगा. जो काम पूर्व स्वीकृत बजट के अलावा कराए गए हैं, उनका भी भुगतान एलडीए को शासन नहीं करेगा. इन कामों को कराने वालों का उत्तरदायित्व भी देखा जाएगा. एलडीए इसकी रिपोर्ट बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अगली बैठक में रखेगा. एलडीए ने संशोधित डीपीआर तैयार व्यय वित्त समिति से अनुमति लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. मंडलायुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार इसकी रिपोर्ट शासन को देंगे.
Source by [author_name]