कुल पद- 379
स्टाफ नर्स- 90, फार्मासिस्ट (एलोपैथी)- 100, बी कीपर- 04, डेवलपमेंट ऑफिसर (सेरीकल्चर)- 02, मेंटिनेंस सुपरवाइजर- 01, अकाउंटेंट- 02, ऑक्सन रिकॉर्डर- 06, जूनियर सिविल इंजीनियर- 05, इलेक्ट्रिशियन- 02, साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री एवं टॉक्सिकोलॉजी)- 01, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(आईटी)- 23, लॉ ऑफिसर- 01, मेडिकल लैबरोटरी टेक्नीशियन- ग्रेड II- 29, जूनियर इंजीनियर- 06, स्टेनो टाइपिस्ट- 03, लैबरोटरी असिस्टेंट- 06, आफ्थैल्मिक ऑफिसर- 02, फार्मासिस्ट एलोपैथिक- 06, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट कम पीटीआई- 03, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01, जूनियर ऑफिसर पी एंड ए- 01, जूनियर टेक्नीशियन टेलर मास्टर- 01, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल- 04, फायरमैन- 43, सुपरवाइजर फॉर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर- 01, क्लर्क- 04, लैंग्वेज टीचर- 09, हॉस्टल वार्डन- 02, प्रेस डफ्ट्री- 01, अकाउंटेंट- 01, जूनियर इंजीनियर सिविल- 10, डाटा एंट्री ऑपरेटर इमरजेंसी ऑपरेशन- 03,आवेदन शुल्क-
-सामान्य वर्ग, इडब्लूएस के लिए- 360 रुपये
-जनरल आईआरडीपी, दिव्यांग, फ्रीडम फाइटर का रिश्तेदार या एक्स सर्विसमनै का रिश्तेदार- 120 रुपये
-हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, इडब्लूएस बीपीएल सहित एससी, एसटी, ओबीसी- 120
-महिला अभ्यर्थी- नि:शुल्कआवदेन करने में यहां से मांग सकते हैं मदद
किसी भी तरह के गाइडेंस, सूचना और स्पष्टता के लिए अभ्यर्थी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश एसएसी के रिसेप्शन काउंटर पर कॉल कर सकते हैं. इसके फोन नंबर हैं- 01972- 222204,222211, टोल फ्री नंबर 1800-180-8095, ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं. ईमेल है- sssb-hp@nic.in
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
Sarkari naukri : दरोगा भर्ती में उम्र सीमा सहित हुए ये बदलाव, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें नए नियम
Sarkari naukri 2021: एयरमैन भर्ती परीक्षा 18 अप्रैल से, चेक करें डेट और सिटी
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
Source by [author_name]