विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5878 रन बनाए हैं.
IPL 2021, MI VS RCB: विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. कोहली इस सीजन में आरसीबी के लिए बतौर ओपनर खेल सकते हैं लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ सकता है.
2015 से 2017 के बीच कोहली का स्ट्राइक रेट 147.90 का रहा जबकि 2018 में यह गिरकर 117.97 हो गया. कोहली अगर ओपनिंग करने आते हैं तो मुंबई की टीम ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या/राहुल चाहर से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकती है. पंड्या और चाहर दोनों अपनी गेंदों को बल्लेबाज से दूर रखते हैं. हाल के दिनों में देखा गया है कि कोहली को लेग स्पिन गेंदबाजों के सामने मुश्किलें आती है. ऐसे में मुंबई के पास पीयूष चावला का भी विकल्प है. वहीं जसप्रीत बुमराह शुरुआती ओवरों में कोहली को बांधे रख सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बुरी खबर ये भी है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहता है. इस मैदान पर विराट कोहली सबसे धीमी गति से रन बनाते हैं. विराट कोहली का चेन्नई की पिच पर स्ट्राइक रेट सिर्फ 111.49 है.यह भी पढ़ें:IPL 2021, MI VS RCB: गायब रहेगा बड़ा ‘मैच विनर’? जानिए संभावित Playing 11
IPL 2021, MI VS RCB: मुंबई-बैंगलोर मैच से पहले जानिये 4 बड़ी बातें, विराट कोहली का क्या होगा?
आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं कोहली
विराट कोहली आरसीबी के साथ आइपीएल के शुरुआती सीजन से ही जुड़े हुए हैं. इस टीम के साथ पिछले 13 साल के इस सफर में विराट कोहली ने कुल 192 मैचों में 130.73 की स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने पांच शतक और 39 अर्धशतक लगाया है.
Source by [author_name]