पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत के महानतम कप्तानों में से एक गिना जाता है. आईपीएल 2021 में धोनी की यह 13वें सीजन की कप्तानी है. उन्होंने 12 बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी की तो वहीं एक बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी की थी. धोनी ने तीन बार सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई है. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह शायद धोनी का अंतिम आईपीएल हो, ऐसे में वह अपनी तरह से बेस्ट करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही आगामी सीजन
में धोनी 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.(CSK/Twitter)
में धोनी 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.(CSK/Twitter)
Source by [author_name]