बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने आज विशेष बैठक की.
विधानसभा अध्यक्ष ने की आज विशेष बैठक. कड़े लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यवहार और मर्यादा की लक्ष्मण रेखा लांघने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. कठोर कार्रवाई करने को कहा.
अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा सचिवालय के सीसीटीवी फुटेज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो फुटेज अधिकारियों के साथ देखे. इसके बाद ये वीडियो फुटेज साक्ष्य के तौर पर पटना कमिश्नर और आईजी अपने साथ ले गए
माना जा रहा है कार्रवाई दोनों तरफ होनी है. जिन विधायकों ने विधानसभा के अंदर हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट को अंजाम दिया है, उन सभी पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है और इसीलिए इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष ने आचार समिति को सौंपा है. उम्मीद है आचार समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौपेगी. वहीं दूसरी ओर उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर भी कड़ी करवाई की तैयारी है, जिन्होंने विधायकों के साथ मारपीट की है.
Source by [author_name]