(photo credit: instagram/@malaikaaroraofficial)
मलाइका (Malaika Arora) को उम्र में अपने से कहीं छोटे अर्जुन को डेट करने पर काफी आलोचना और तानों का सामना करना पड़ा था. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था.
उन्होंने HT को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, उम्र का फासला मायने नहीं रखता जब आप रिलेशनशिप में होते हैं. यह दो दिलों के जुड़ने और माइंडस के कनेक्ट होने का सवाल है. दुर्भाग्य से हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जो कि समय के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहता. एक बुजुर्ग या उम्र में बड़ा आदमी एक उम्र में छोटी लड़की को डेट कर सकता है या उससे शादी कर सकता है. इसे समाज में अच्छा माना जाता है लेकिन जब कोई महिला ऐसा करे तो उसे मौकापरस्त और बुढी कहा जाता है. ऐसे सोच वाले लोगों को मैं तवज्जो नहीं देना चाहती.
एक अन्य इंटरव्यू में मलाइका ने कहा, ‘मेरी शादी टूटने के बाद मुझे पता नहीं था कि मैं किसी और रिश्ते में बंध पाउंगी. मैं अपनी जिंदगी में प्यार चाहती थी और इस नए रिश्ते ने मुझे वो कॉन्फीडेंस वापस दिया है. मैं खुश हूं कि मैंने ये कदम उठाया.’ बता दें मलाइका और अर्जुन कई साल से रिलेशनशिप में हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अर्जुन की अरबाज़-मलाइका के बेटे अरहान के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है.
Source by [author_name]