छपरा में कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हमला, फायरिंग कर पोकलेन मशीन में लगाई आग
Chapra News: बिहार के छपरा में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची है. पुलिस कप्तान ने प्रथम दृष्टया इस घटना के नक्सली हमले के होने से इंकार किया है.
सूचना मिलते ही मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि घटना के नक्सली प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन पुलिस सभी एंगल को लेकर छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और विशेष टीम को इस कार्य में लगाया गया है. एसपी ने बताया कि निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बात की जा रही है ताकि पता चल सके कि कोई रंगदारी की मांग की गई थी या नहीं.
जिस जगह पर यह घटना हुई है वह मुजफ्फरपुर का समीपवर्ती इलाका पड़ता है. पूर्व में कई बार यह नक्सली घटनाएं हो चुकी है. हालांकि हाल के दिनों में नक्सली यहां सक्रिय नहीं थे लेकिन इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
Source by [author_name]