नोएडा में लगा नाइट कर्फ्यू. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
COVID-19 in Ghaziabad: गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Nigh Curfew) का ऐलान किया है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.
नोएडा की 28 सोसायटी कंटेनमेंट जोन घोषित
राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने का असर पूरे एनसीआर में दिखने लगा है. नोएडा में खासकर इसका असर देखा जा सकता है. नोएडा वालों की इस नाइट कर्फ्यू ने परेशानी बढ़ा दी है. नोएडा से हजारों लोग रोज दिल्ली में नौकरी करने और बिजनेस के लिए आते हैं. ऐसे में उनके देर रात वापस जाने के लिए य़ा फिर दिल्ली आने के लिए ई-पास की जरूरत होगी. वहीं ई-पास को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. ऐसे में लोगों के मन में इस बात को लेकर एक तरह की आशंका है.ऐसे में देखना यह है कि जिला प्रशासन ई-पास को लेकर क्या कदम उठाता है. क्या नोएडा से पास जारी किए जाएंगे या उन्हें दिल्ली प्रशासन की ओर से जारी पास पर यात्रा करनी होगी. इसको लेकर लोगों के मन में एक तरह की आशंका बनी हुई है. इसके साथ ही लोग परेशान हैं. नोएडा सेक्टर- 34 अरावली अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मां का इलाज जयपुर में चल रहा है. उनका कहना है कि वो अक्सर नोएडा से जयपुर आते-जाते हैं. परिवार के लोग ही उन्हें स्टेशन पर छोड़ने जाते हैं. अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद बिना ई-पास के वापसी में समस्या होगी. अभी ई-पास को लेकर भी कन्फ्यूजन है.
Source by [author_name]