फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन (Broken But Beautiful 3) की कुछ क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके लिखा है- ‘मेरा फेवरिट शो वापस आ गया है.’ इसके साथ उन्होंने दो तीन क्लिप्स के साथ टीजर शेयर किए. फैंस इस वीडियो को देख क्रेजी हो गए हैं और क्लिप के साथ अपने फेवरिट एक्टर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.
सिद्धार्थ शुक्ला की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘ये गोल्ड है. एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का शॉर्ट प्रीव्यू दिया है. थैंक्यू मैम’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मैं इससे निकल ही नहीं पा रही हूं’. एक अन्य ने लिखा- ‘इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री आग लगा देगी’.
IM NOT OVER THIS #BrokenButBeautiful3#Agastya#SidharthShukla #AgMi pic.twitter.com/nhyimjLwhV
— hiza ~ѕι∂ мєяι נααи нαι (@nakhrehiza) April 7, 2021
YOU GUYS#SidharthShukla #BrokenButBeautiful3 #AgMi pic.twitter.com/PlY27vfsmA
— Team Sidharth Shukla (@SidsEndeavours) April 7, 2021
लोगों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. एकता कपूर ने दिसंबर 2020 में शो की घोषणा की थी. उन्होंने सीरीज का एक प्रोमो भी शेयर किया था. इसी के साथ एकता ने लिखा था- ‘हर अंत एक नई शुरुआत की ओर ले जाता है और ये हम सभी के दिलों के करीब रहा है. जर्नी शुरू हो रही है और हम रूमी और अगस्त्या को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं’.
आपको बता दें कि ‘ब्रोकेने बट ब्यूटीफुल3’ ALTBalaji की वेबसीरीज है. इसके दो सीजन पहले आ चुके हैं, जिनमें विक्रांत मेसी और हरलीन सेठी दिखाए गए थे. तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी हैं. ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ये सीरीज काफी पॉप्युलर है.
Source by [author_name]