राकेश मिश्रा का गाना हुआ वायरल
राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘राजा जवान हम लइका’ (Raja Jawan Hum Laika) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में भोजपुरी सिंगर अपनी को-स्टार आकांक्षा (Akanksha) संग रोमांस करते दिख रहे हैं.

‘Raja Jawan Hum Laika’ गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ आकांक्षा दुबे की जोड़ी देखते ही बनती है. वीडियो में जहां आकांक्षा क्रॉप टीशर्ट और हॉट पेंट में जबरदस्त ठुमका लगाती नजर आ रही हैं तो वहीं राकेश मिश्रा गमछा और बनियान में एक्ट्रेस को सहलाते दिख रहे हैं.बता दें कि खेसारी और पवन सिंह की तरह राकेश मिश्रा नेभी अपनी आवाज के जरिए भोजपुरी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई और अब वह अपने शानदार अभिनय से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर भी हंगामा मचाते नजर आते हैं. राकेश के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच अब राकेश मिश्रा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
Source by [author_name]