खेसारी लाल और आम्रपाली
आशिकी (Aashiqui) स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) ने जहां आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ एक सीरियस मूड वाली तस्वीर शेयर की तो वहीं एक्ट्रेस ने रोमांटिक पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल जीता है. तस्वीर में खेसारी (Khesari) अपनी को-स्टार आम्रपाली को बाहों में भरे नजर आ रहे हैं.

खेसारी (Khesari) संग तस्वीर शेयर करते हुए आम्रपाली (Amrapali Dubey) ने लिखा, ”जब सामने धूप हो तो एक्सप्रेशन के नाम पर अपनी आंखें बंद कर लो.” दोनों के इस पोस्ट को खूब लाइक्स और कमेंट मिल रहे हैं और हर कोई इस कपल की तारीफ करके नहीं थक रहा. तस्वीर आम्रपाली के शूट के दौरान की है जिसमें खेसारी उन्हें अपनी बाहों में लिए रोमांटिक दिख रहे हैं. तमाम यूजर्स दोनों को भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं.
आम्रपाली की रोमांटिक तस्वीर शेयर करने से पहले खेसारी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक सीरियस मूड वाली तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर खेसारी बेहद गुस्से में और आम्रपाली कापी अपसेट नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में खेसारी ने लिखा, ”फोटो थोड़ी ब्लर लेकिन इंटेन्शन पूरा क्लियर है.” इस पर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने कमेंट किया था. फिल्म में खेसारी और आम्रपाली के अलावा शुभी शर्मा भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. खेसारी और श्रुति राव (Shruti Rao) स्टारर इस फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. के बैनर तले किया जा रहा है.
Source by [author_name]