वाराणसी में भी लगा नाईट कर्फ्यू
Night Curfew in Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अगर उनके यहां रोजाना 500 से अधिक मामले आ रहे हैं तो वे नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला ले सकते हैं.
कार्यक्रमों और आयोजनों पर भी पाबंदी
इसके अलावा पारिवारिक सामाजिक आयोजनों और पारंपरिक धार्मिक आयोजनों को छोड़ कर 5 व्यक्तियों से अधिक लोगों को किसी भी राजनैतिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी. घाटों पर आरतियां बहुत ही कम स्तर पर की जाएंगी और इनमें जनसामान्य को हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा.इन्हें मिलेगी रियायतें
दूध, सब्जी मंडी, दवा की दुकानों के लिए रियायत रहेगी. यात्रियों, रात्रि शिफ्ट के कर्मचारियों और मालवाहक गाड़ियों के आवागमन हेतु भी रियायत रहेगी. विस्तृत आदेश 8 अप्रैल को दिन में जारी किए जाएंगे, उसी में सभी समयावधि और निर्देशों का उल्लेख किया जाएगा.गौरतलब है कि लखनऊ और कानपुर के साथ ही वाराणसी में भी लगातार 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन सभी जिलों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जहां रोजाना 500 से अधिक मरीज मिल रहे हैं.
Source by [author_name]