पनवेल में कोरोना टीकाकरण पर अस्थायी रूप से रोक
– फोटो : PTI
विस्तार
पनवेल नगर निगम की ओर से बताया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण पनवेल में सभी सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान अस्थायी रूप से रुका हुआ है। नगर निगम ने कहा कि वैक्सीन स्टॉक में वापस आने के बाद केंद्रों को फिर से खोल दिया जाएगा।
#Maharashtra | Vaccination drive temporarily halted in all government and private inoculation centres in Panvel, due to unavailability of #COVID19 vaccines. Centres will be reopened once vaccines are back in stock: Panvel Municipal Corporation pic.twitter.com/CSo3uPrkAL
— ANI (@ANI) April 7, 2021
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 59907 मामले
बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 59,907 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा राज्य में अब तक के दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 30,296 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही इस अवधि में 322 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31 लाख 73 हजार 261 हो गई है। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब पांच लाख 1559 हो गई है। राज्य में अभी तक इस बीमारी के चलते 56,652 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 10,428 नए मामले सामने आए और 23 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख 82 हजार 760 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 11,851 पर पहुंच गई।
वहीं, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5338 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 3868 लोग ठीक हुए और 66 की मौत हुई। अब शहर में कोरोना के कुल मामले दो लाख 54 हजार 221 हो गए हैं और 5504 लोगों की मौत हुई है। यहां अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 42,933 हो गई है।