विस्तार
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अस्पतालों में लगातार बेड की संख्या को बढ़ा रही है। अब तक 2 हजार से ज्यादा बेड की संख्या बढ़ा दी गई है और जल्दी ही ढाई हजार बेड और बढ़ाए जाएंगे। इससे लोगों का इलाज करने में सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को एक साल से ज्यादा हो गए हैं। सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। सभी लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से पहले मास्क जरूर लगाना चाहिए। बार-बार हाथों को धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से हम सभी कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करते हैं तो हम इस महामारी को रोक सकते हैं।
दिल्ली में संक्रमण की दर पांच फीसदी है। महाराष्ट्र में 25 फीसद, छत्तीसगढ़ में 16 फीसद है और कई राज्यों में 10 फीसद से अधिक चल रही है। दिल्ली के 33 अस्पतालों में 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मंगलवार को कुल 84 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। 62,825 या कुल के 75 फीसद लोगों ने अपना वैक्सीनेशन दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में करवाया है। दिल्ली के अंदर वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।