ICC ODI Rankings: बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, बने नंबर 1 (फोटो-एएफपी)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है.

बाबर आजम बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज! (PC-TWITTER)
IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी, 3 पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का दावा
वनडे सीरीज के बाद जारी होगी नई वनडे रैंकिंग
आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज खत्म होने के बाद जारी होगी. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल बाबर आजम दूसरे नंबर पर ही हैं और वो विराट कोहली से 5 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं. वैसे आपको बता दें पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया था कि अगर बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 70 रन बना लेते हैं तो वो नंबर 1 हो जाएंगे. पाकिस्तानी कप्तान ने तीसरे वनडे में 94 रनों की पारी खेली. ऐसे में बाबर आजम का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनना तय ही माना जा रहा है. साउथ अफ्रीका सीरीज में बाबर आजम ने 3 मैचों में 76 की औसत से 228 रन बनाए. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है.
Source by [author_name]