फिल्म ‘राधे’ को लेकर लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. (फिल्म पोस्टर)
पिछले महीने कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज टाल दी.
बता दें, सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे’ इसी साल ईद के मौके पर 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, अब इस फिल्म की रिलीज डेट टलती है या नहीं, ये तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा. दर्शकों को राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के साथ बड़े पर्दे पर उनके आने का बेसब्री से इंतजार है. प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा 2021 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है.
Source by [author_name]