रजनीश व्हीलचेयर से ही मूवमेंट करते थे. (Photo: https://www.instagram.com/viralbhayani/)
रजनीश (Rajnish) व्हीलचेयर के सहारे मूवमेंट करते थे. वे लगभग पिछले 40 सालों में मीडिया के सामने कभी नहीं आए. अरमान कोहली (Armaan Kohli) और रजनीश के पिता राजकुमार कोहली एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं.
मुंबई. बिग बॉस 7 फेम अरमान कोहली (Armaan Kohli) को गहरा दुख पहुंचा है. क्योंकि उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. अरमान के छोटे भाई रजनीश (Rajnish) की अनएक्सपेक्टेड हेल्थ प्रॉब्लम के कारण मृत्यु हो गई है. एक्टर के करीबी सूत्रों ने बताया है कि अरमान अपने बच्चे की तरह रजनीश की देखभाल करते थे क्योंकि वे दिव्यांग थे.खबरों के मुताबिक, रजनीश व्हीलचेयर के सहारे मूवमेंट करते थे. वे लगभग पिछले 40 सालों में मीडिया के सामने कभी नहीं आए. रजनीश के भाई अरमान कोहली कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’, ‘एलओसी करगिल’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
अरमान और रजनीश के पिता राजकुमार कोहली एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने 80 के दशक में कई मल्टी-स्टारर फिल्में बनाईं. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में जानी दुश्मन, नागिन, राज तिलक हैं. अरमान को आखिरी बार सलमान खान स्टारर ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘बिग बॉस 7’ में देखा गया था.
परिवार में रजनीश को प्यार से ‘गोगी’ कहकर बुलाया जाता था. कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही रजनीश के बारे में जानते थे. केवल तीन कलाकारों को रजनीश से मिलवाया गया था, जिनके नाम हैं- धर्मेंद्र, मीका सिंह और सुनील शेट्टी.
Source by [author_name]