चंद्रकांता
देवकी नंदन खत्री के उपन्यास पर बेस्ड मोस्ट फैंटेसी शो ‘चंद्रकांता (Chandrakanta)’ दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है. सीरियल की शुरुआत इस गाने से होती थी- ‘चंद्रकांता की कहानी…, नौगढ़ विजयगढ़ में थी तकरार.’ चंद्रकांता, क्रूर सिंह से लेकर रूपमति तक कई कैरेक्टर्स बहुत चर्चित हुए थे.तारा
यह जी टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला पहला इंडियन सोप ओपेरा था. इसमें तीन शहरी महिलाओं की जिंदगी के संघर्ष और उनकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में दिखाया गया था.
देख भाई देख
यह एक फैमिली ड्रामा था, जिसे लोगों ने उस समय बहुत पसंद किया था. इसमें फैमिली वैल्यूज के साथ 3 जेनरेशन की स्टोरी दिखाई गई थी. इस शो में कॉमेडी भी जबरदस्त थी.
मालगुड़ी डेज
आरके नारायण लोकप्रिय साहित्यकार हैं. मालगुड़ी डेज नामक शो में भी उनकी कहानियां दिखाई गईं हैं. इसमें ब्रिटिश इंडिया काल की स्वामी नामक बच्चे की स्टोरी दिखाई गई है, जो ‘मालगुड़ी’ नामक टाउन पर बेस्ड है.
ब्योमकेश बक्शी
यह बंगाली का एक डिटेक्टिव शो था. इसे Sharadindu Bandyopadhyay ने बनाया था. इसमें यह दिखाया गया है कि बक्शी अपने लॉजिक्स, इंटेलिजेंस और फॉरेंसिक साइंस के जरिए क्राइम की गुत्थी सुलझाते हैं.
बनेगी अपनी बात
इसमें कॉलेज के रोमांस और ब्रेक-अप पर बेस्ड यूथ की लाइफ दिखाई गई थी. इसे टीनएजर और यूथ ने बहुत पसंद किया था. इसमें इरफान खान, बरुण बडोला के साथ ही साथ आर माधवन जैसे कलाकार थे.
चाणक्य
‘चाणक्य’ एक हिस्टोरिकल शो था, जिसे 1991 में रिलीज किया गया था. इसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया था.
तू तू, मैं मैं
यह सास-बहू की नोंक-झोंक पर बेस्ड कॉमेडी शो, जिसे घर-घर में पसंद किया गया था. इसमें रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर लीड कलाकार थे.
श्रीमान श्रीमती
यह लोकप्रिय सिटकॉम है. श्रीमान श्रीमती में जतिन, अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी और रीमा लागू जैसे कलाकार थे. इसमें कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की थी.
वागले की दुनिया
इस शो में मिडिल क्लास के एक परिवार की कहानी दिखाई गई थी. यह 1988 में ऑनएयर हुआ था. खास बात यह है कि इसमें किंग खान यानी शाहरुख खान भी थे.
Source by [author_name]