जवानों ने आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया.
Naxal Attack Planning in Bihar: बिहार में छत्तीसगढ़ के बीजापुर हमले जैसे बड़ी साजिश के फिराक में नक्सली थे. कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया.
जवानों को मिली बड़ी कामयाबी
जमुई मुंगेर के सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किए गए बम की सूचना के बाद कोबरा 207 बटालियन के जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान बुधवार की दोपहर चोरमारा और भट्ठाकोल पहाड़ी के पास अलग-अलग दो जगहों पर एक जगह 30 किलो और दूसरे जगह 30 किलो का एंटी हैंडलिंग आईडी बम और पावर सोर्स कमांड आईईडी बम को लगाया गया था. सुरक्षाबलों ने इसे बरामद किया और फिर बम निरोधक दस्ता द्वारा उसे जंगल में ही डिफ्यूज किया गया. इस कार्यवाई में कोबरा 207 बटालियन के अलावा 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं बरहट थाना पुलिस भी शामिल थी. नक्सली इलाके में 3 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई घटना को दोहराने के फिराक में थे.कार्रवाई के बाद जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि जंगल में सुरक्षा बलों को टारगेट बनाने के लिए नक्सलियों ने बम को प्लांट किया था. सूचना के बाद सर्च अभियान चलाकर बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.
Source by [author_name]