IPL 2021: आरसीबी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की तारीफ की (Gautam Gambhir/Instagram)
गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैच, 147 वन डे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले. वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे विश्व कप की जीम में अहम कारक रहे थे. दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने मैच विनिंग पारियां खेलीं.
IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल के बाद अब डैनियल सैम्स निकले कोरोना पॉजिटिव, आरसीबी को लगा दोहरा झटका
पडिक्कल ने बताया कि वह आज भी गौतम गंभीर की पुरानी बल्लेबाजी देखते हैं और उनसे सीखते हैं. आरसीबी के इस बल्लेबाज ने कहा, ”मेरे लिए कोई एक शख्स प्रेरणा का कारक नहीं है. हर शख्स की एक अलग कहानी है और हर कोई अपने-अपने करियर में किसी ना किसी चीज से गुजरा है. मैं भारत के लिए खेलने वाले हर क्रिकेटर से प्रेरणा लेता हूं, क्योंकि किसी के लिए भी यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता. यहां तक पहुंचने के लिए काफी कुछ करना होता है. देश के लिए अपना योगदान देने और यहां तक पहुंचने के लिए इन सब खिलाड़ियों ने बहुत कुछ किया है.”आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ”मेरे रोल मॉडल गौतम गंभीर है. मैं उन्हें खेलते देखकर बड़ा हुआ हूं. मैं अब भी उनके वीडियो देखता है और बहुत कुछ सीखता हूं. मुझे उनके बल्लेबाजी के अंदाज से प्रेम है.”IPL 2021: स्टीव स्मिथ के खेलने पर सवाल, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया टीम का प्लान
आईपीएल 2019 की नीलामी में उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा गया था. उन्हें डेब्यू के लिए एक साल इंतजार करना पड़ा. पिछले साल उन्होंने 15 मैचों में आरसीबी के लिए 31.53 की औसत से 473 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 124.80 था. वहीं, गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैच, 147 वन डे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले. वह 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे विश्व कप की जीम में अहम कारक रहे थे. दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने मैच विनिंग पारियां खेलीं.
Source by [author_name]