आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली की टीम की गेंदबाजी भी बेहद मजबूत जिसमें बेहद गहराई है. इस टीम के पास भारतीय और विदेशी गेंदबाजों का बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध है. उन्होंने कहा, ‘टीम के पास कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्किया के अलावा क्रिस वोक्स भी मौजूद हैं. साथ ही इशांत शर्मा, उमेश यादव और आवेश खान जैसे भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं. इसके बाद अश्विन, अक्षर और मिश्रा हैं. मार्कस स्टोइनिस ने भी अच्छा काम किया है. इस टीम के पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी भरे पड़े हैं. इसलिए दिल्ली के पास मुस्कुराने के लिए बहुत कुछ है.’
यह भी पढ़ें:मोईन अली पर तस्लीमा नसरीन के ट्वीट से मचा बवाल, जोफ्रा आर्चर ने दिया लेखिका को करारा जवाबरिकी पोंटिंग जब खिलाड़ियों से बात करें तो शाहरुख खान का ‘चक दे’ म्यूजिक होना ही चाहिए: पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम:
अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिच नार्खिया, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स, स्टीव स्मिथ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, लुकमान मेरीवाला, रिपल पटेल और एम सिद्धार्थ.
Source by [author_name]