खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) स्टारर फिल्म सइयां ‘अरब गइले ना’ का नया गाना पबजी की गेम रिलीज हुआ है. गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें शुभी शर्मा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती दिख रही हैं.

वीडियो में खेसारी लाल यादव एक अरबी पठान की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं और इसका फिल्मांकन भी अरब में किया गया है. गाने को खेसारी ने भोजपुरी सिंगर अनुजा सहाय (Anuja Sahai) के साथ मिलकर गाया है और इसके बोल पवन पांडे और यादव राज ने लिखे हैं. इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है कि खेसारी लाल यादव को एक ऐसी लड़की से प्रेम हो जाता है जिसका पिता बहुत ही धनवान है और खेसारी लाल यादव को शादी के लिए 15 लाख रुपये लाने को कहता है जिसके लिए खेसारी लाल यादव अरब (Arab) चले जाते हैं और काफी दिन बाद आते हैं, परन्तु आने के बाद क्या वह अपने पहले प्यार को पा लेते हैं, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
Source by [author_name]