राम गोपाल वर्मा को जन्मदिन की बधाई. (फोटो साभार:rgvzoomin/Instagram)
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक ऐसे निर्माता-निर्देशक (Producer-Director) हैं, जिन्होंने जुर्म और अंडरवर्ल्ड की दुनिया को कॉर्पोरेट की दुनिया की तरह दिखाया है, जो लोगों में एक अलग तरह की दिलचस्पी पैदा करता है.
अब 2021 में एक बार फिर से जाने माने निर्देशक और निर्माता राम गोपाल वर्मा लेकर आ रहे हैं ‘डी कंपनी’. इस फिल्म में एक बार फिर से मुंबई के गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को दिखा रहे हैं. इस बार की कहानी में दाऊद के शुरूआती जीवन को बताने की कोशिश करेंगे, कैसे दाऊद बना मुंबई का डॉन और कैसे शुरू की उसने अपनी डी कंपनी. मीडिया से बात करते हुए एक बार राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि ‘जुर्म एक ऐसी चीज़ है जो लोगों को आकर्षित करती है. अगर आप न्यूजपेपर पढ़ें या टीवी पर देखें तो लोगों को उनकी बातें ज्यादा आकर्षित करती हैं. जैसे कोई गैंग हो या मर्डर मिस्ट्री हो. निर्देशक का इरादा किसी अपराधी को हीरो बनाकर दिखाना नहीं होता. वो बस एक असली गैंगस्टर को दिखा रहा होता है. मैं अपनी सभी फिल्मों में यह करता हूं और ‘डी कंपनी’ में भी यही कर रहा हूं’.
राम गोपाल वर्मा को शोहरत के साथ-साथ विवादों को भी साथ मिला. वह कई बार विवादित बयान देते रहे हैं. कभी फिल्म के एक्टर-एक्ट्रेस परर तो कभी भगवान गणेश पर विवादित बयान दे सुर्खियों में रह चुके हैं.
Source by [author_name]