कानपुर-उन्नाव के बीच गंगा नदी के पुल में दरार आ गई है.
Double Story Bridge Crack Issue: कानपुर और उन्नाव के बीच गंगा नदी पर बना डबल स्टोरी पुल यहां की लाइफलाइन कहा जाता हे. करीब 150 साल पहले अंग्रेजों के जमाने के इस पुल में अब दरारें आ रही हैं.
यह पुल है उन्नाव-कानपुर की लाइफलाइन
बता दें उन्नाव-कानपुर के लिए लाइफलाइन (Life Line)कहा जाने वाला ये डबल स्टोरी पुल गंगा नदी पर 150 वर्ष पहले बनाया गया था. पुल के ऊपरी हिस्से से हल्के चौपहिया वाहन, बाइक सवारों को गुजरने की व्यवस्था है, जबकि निचले हिस्से पर पैदल व साइकिल सवार को गुजरने की व्यवस्था है. कानपुर की तरफ से पुल की कोठी संख्या 10 में बड़ी दरार आई है. करीब 48 घंटे तक अधिकारी अनजान बने रहे.
रोज करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं
गंगा पुल से रोजाना 20 से 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है. मीडिया में खबर आने के बाद पुल की कोठी संख्या 10 में आईं दरार की जांच करने सोमवार को एसडीएम सदर उन्नाव सत्यप्रिय सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम, राज्य सेतु निर्माण विभाग परियोजना प्रबंधक व कानपुर पीडब्ल्यूडी की चार सदस्यीय टीम शुक्लागंज पहुंची. जांच टीम ने गंगापुल की कोठियों में हुई दरारों का परीक्षण किया.

कानपुर उन्नाव के बीच गंगा पुल में आई दरार का मुआयना करते अधिकारी
चार कोठियों में आई दरार
टीम ने चार कोठियों में दरार होने की बात कही. जांच टीम में सीपी गुप्ता अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन कानपुर, केएन ओझा परियोजना प्रबंधक राज्य सेतु निगम व अजय वर्मा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड उन्नाव ने कोठियों की दरार का निरीक्षण किया. एसडीएम सदर उन्नाव सत्यप्रिय भी कोठियों की दरारों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने भी कोठियों की दरारों को देखा. एसडीएम सदर ने बताया कि डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है. 24 कोठी वाले गंगा पुल को देखा गया है. कोठी संख्या 10 में दरार आईं है. कानपुर डीएम की टीम भी पहुंची थी, हमने भी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है. डीएम को जल्द सौंपी जाएगी.
आवागमन रोककर किया जाएगा मेंटनेंस
उन्होंने बताया कि पुल का मेंटनेंस कानपुर PWD विभाग करेगा, जिसका पत्राचार डीएम की तरफ से डीएम कानपुर को किया जा रहा है. उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी, जिसके बाद कल कोई फैसला आ सकता है. पुल बंद होने पर अंतिम फैसला कल ही आएगा. फिलहाल गंगा पुल पुराना होने से पुल पर हैवी वाहन रोका जा चुका है. हल्के वाहनों का ही आवागमन चालू है.
Source by [author_name]