भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य रेलवे के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच इन विशेष ट्रेनों को चलाया गया है ताकि अपने घर लौटने के इच्छुक लोग इनकी मदद से समय पर अपने शहर पहुंच जाएं। इनमें मुंबई से गोरखपुर के लिए एक विशेष ट्रेन (01053) 13 व 20 अप्रैल को शाम 4:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी और अगले दिन तड़के 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 15 व 22 अप्रैल को यही ट्रेन (01054) गोरखपुर से अगले दिन शाम 4:30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11:45 पर मुंबई पहुंचेगी। वहीं पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन (01401) 9,11,16,18 अप्रैल को शाम 4:15 बजे पुणे से चलकर अगले दिन रात 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी तरह विशेष ट्रेन (01402) 11,13,18 व 20 अप्रैल को सुबह चार बजे दानापुर से चलकर अगले दिन दोपहर 12:05 बजे पुणे पहुंचेगी। मुंबई से पटना के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन (01091) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 12, 15 व 19 अप्रैल को सुबह 11:05 बजे चलकर अगले दिन दोपहर ढाई बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (01092) पटना से 13,16 व 20 अप्रैल को शाम 4:20 बजे चलकर अगले दिन रात 11:30 पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी।
इसके अलावा मुंबई गोरखपुर के लिए एक विशेष ट्रेन (01093) 7,12,14,19 अप्रैल को रात 11:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर तीसरे दिन सुबह 11:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (01094) 9,14,16 और 21 अप्रैल को शाम 5:25 बजे गोरखपुर से चलकर तीसरे दिन देर रात 12:05 बजे छत्रपति सिंह महाराज टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं मुंबई से दरभंगा के लिए चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (01097) 12 और 19 अप्रैल को सुबह 8:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर अगले दिन शाम 4:10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह गाड़ी दरभंगा से (01098) 13 और 20 अप्रैल को रात 7:20 बजे से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 5:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
आज व कल से बुकिंग
महाराष्ट्र से चलने वाली इन विशेष ट्रेनों में गाड़ी संख्या 01093 और 01401 अप-डाउन के लिए बुकिंग बुधवार से और 01053,01091,01097 अप-डाउन के लिए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में सफर की अनुमति होगी और कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा।
30 तक नहीं चलेगी तेजस
नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक नहीं चलेगी। इसे 9 अप्रैल से बंद किया जा रहा है। यात्रियों की कमी के कारण यह रोक लगाई गई है।