राजस्थान में जोधपुर के फलौदी उप- कारागार से 16 कैदियों के भागने में मदद करने को लेकर मंगलवार को जेल अधीक्षक समेत चार अधिकारी निलंबित कर दिए गए। जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक (कारागार) सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार रात कैदियों के भागने में फलौदी उप-कारागार के चार अधिकारियों की भूमिका की प्राथमिक जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
शेखावत ने बताया कि घटना के वक्त चारों ही अधिकारी ड्यूटी पर थे और उन्होंने यह कहानी गढ़ी कि कैदी उनकी आखों में मिर्च पाऊडर झोंकने के बाद भाग गए।
उन्होंने कहा कि चारों अधिकारियों को कैदियों के भागने में मदद करने के अलावा लापरवाही बरतने के आरोपों में निलंबित किया गया है।
महानिदेशक (कारागार)राजीव दासोत ने कहा कि यह गंभीर घटना है और विभाग उन लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगा, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग जांच में सहयोग और फरार कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस के संपर्क में है।