पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी के मॉफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। रात 12 बजे मुख्तार का काफिला इटावा होते हुए औरैया के लिए निकल गया। इटावा से बांदा की दूरी करीब 258 किमी है जिसे पूरा करने में चार से पांच घंटे का समय लग सकता है।
Please Play for Watching SD News Live TV (News + Entertainment)
