‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे’ (Chumma Lebau Othava Pe) के वायरल होने के बाद अब गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का नया गाना किताब बिना कभर के लईकी बिना लभर (Kitab Bina Cover Ke Laiki Bina Lover Ke) के लॉन्च हुआ है. गाने को भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह (Komal Singh) पर फिल्माया गया है.
VIDEO | Gunjan Singh | किताब बिना कभर के लईकी बिना लभर के | Komal Singh | Bhojpuri Song 2021: भोजपुरी स्टार्स (Bhojpuri Stars) हाल के सालों में अपने गानों और फिल्मों के जरिए लाखों दर्शकों का दिल जीतते आए हैं. इंडस्ट्री के स्टार हर रोज लगभग दर्जन भर गाने लॉन्च करते हैं और हर एक म्यूजिक अल्बम (Bhojpuri Albums) दर्शकों को इंप्रेस करता है. अब तक भोजपुरी सिनेमा में सिर्फ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) , पवन सिंह (Pawan singh), रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और शिल्पी राज (Shilpi raj) का जलवा देखने को मिलता थे लेकिन अब इन बड़े स्टार्स को गुंजन सिंह (Gunjan Singh) भी कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. पिछले दिनों गुंजन सिंह ‘चुम्मा लेबौ ओठवा पे’ काफी वायरल हुआ था जिसने अच्छी खासी रीच हासिल कर ली है और अब न्यूकमर सिंगर एक और गाना रिलीज हुआ है.गुंजन के गाने के बोल हैं किताब बिना कभर के लईकी बिना लभर के (Kitab Bina Cover Ke Laiki Bina Lover Ke). इस गाने को गुंजन ने भोजपुरी सिनेमा की प्ले बैक सिंगर खुशबू तिवारी संग मिलकर गाया है. किताब बिना कभर के लईकी बिना लभर के गाना भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह पर फिल्माया गया है जिसमें वे ग्लैमरस और बोल्ड अदाओं का जलवा बिखरतीं दिख रही हैं.


गाना को Wave Music ने 4 अप्रैल 2021 को रिलीज किया है जिसे खबर बनाने तक 8,60,908 लोग देख चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं और म्यूजिक शुभम एसबीआर ने दिया है.
Source by [author_name]