श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में बह रही श्रीराम ज्ञान यज्ञ की गंगा
भरतजी का चित्रकुट प्रस्थान एवं श्रीराम भरत मिलाप आज
मतीन रजा….
लालबर्रा-नगर मुख्यालय के हाॅस्पिटल काॅलोनी में स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्री भोलेशंकर जनकल्याण समिति के तत्वाधान में विगत 1 अपै्रल से जारी नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन प्रयागराज उत्तर प्रदेश से पधारे मुख्य यज्ञाचार्य कथा वाचक पं. जगदीश भूषण मिश्र के मुखार बिंदु से किया जा रहा है।
चर्चा में श्री भोलेशंकर जनकल्याण समिति अध्यक्ष रणधीर सिंह सेंगर ने बताया कि इस कार्यक्रम का श्रीगणेश 1 अप्रैल को प्रयागराज उत्तर प्रदेश से पधारे मुख्य यज्ञाचार्य कथा वाचक पं. जगदीश भूषण मिश्र के मुखार बिंदु से कलश यात्रा एवं श्रीराम कथा महिमा के साथ किया गया। इसी कड़ी में 7 अप्रैल को श्री भरत का चित्रकुट प्रस्थान एवं श्रीराम भरत मिलाप प्रसंग पर वाचन किया जायेगा। श्री सेंगर ने समस्त धर्मावलबी से कोविड 19 के मद्देनजर शासन की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थिती की अपील की है।