सोनू सूद ने उनके नाम पर ठगी करने वालों को दी चेतावनी (फाइल फोटो)
सोनू सूद (Sonu Sood) ने उनके नाम पर ठगी करने वालों को चेतावनी दी है. इस बीच पुलिस ने एक्टर के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. जल्द ही और लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है.

(फोटो साभारः Twitter/Sonu Sood)
सोनू सूद ने साइबर और तेलंगाना पुलिस की तारीफ करते हुए इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है. सोनू ने उनके नाम पर ठगी करने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने ठगों से कहा है कि वे ऐसे काम करना बंद कर दें, वरना उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. पुलिस को टैग करते हुए सोनू सूद ने ट्वीट किया है, ‘जरूरतमंदों को ठगने वाले दोषियों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद. सभी जालसाजों से अनुरोध करता हूं कि अपनी गतिविधियों को रोक दें वरना वह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. गरीब लोगों को धोखा देना बंद करो.’सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई आरोपियों के नाम सामने आए हैं और तेलंगाना पुलिस उत्तर बिहार के सीतामढ़ी समेत विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही है. सोनू सूद खासकर महिलाओं, बच्चों और गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं. अब उन्होंने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ की मुहिम को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया है.
Source by [author_name]