गोलीबारी में मारे गए ट्रैक्टर चालक सुजीत महतो के रोते-बिलखते परिजन
मृतक सुजीत महतो के परिजनों ने बताया कि वो चानन सिसवा में आनंदी महतो के खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इस दौरान हितेश, प्रमोद शंभू, ललन और अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने वहां आकर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सुजीत को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुजीत चानन सिसवा में आनंदी महतो के खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इस दौरान हितेश, प्रमोद शंभू, ललन और अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने वहां आकर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सुजीत को गोली लग गई.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं और अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद ने गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.
Source by [author_name]