कांगड़ा: इसी टैक्सी में युवक की लाश मिली है.
Murder in Kangra: एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि फिलहाल, कुछ भी कहना मुश्किल है. वह खुद मौके पर जा रहे हैं. इसके अलावा, फोरेंसिक टीम भी मौके पर गई है. पड़ताल के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

कांगड़ा: मौके पर छानबीन करती पुलिस.
कौन था युवक
रिन पंचायत में टीका वणी योल के एक युवक की यह अधजली लाश बताई जा रही है. 27 वर्षीय पंकज चौधरी अविवाहित था. वह सवारी लेकर गया था. झियोल रोड पर उसकी कार सुबह लोगों ने देखी और पुलिस को सूचित किया. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि फिलहाल, कुछ भी कहना मुश्किल है. वह खुद मौके पर जा रहे हैं. इसके अलावा, फोरेंसिक टीम भी मौके पर गई है. पड़ताल के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. डीएसपी सुनील राणा की मानें तो सन्दिग्ध हालत में मिले शव को प्रीलिमनरी देखने पर मालूम पड़ रहा है कि किसी ने जलाकर हत्या की हो, बावजूद इसके अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हक़ीक़त सामने आ पाएगी, अभी इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन पुलिस हकीकत को जल्द ही सार्वजनिक करेगी.
Source by [author_name]