जिला ब्यूरो अलीराजपुर, आज चंद्रशेखर आजाद नगर की अनुविभागीय अधिकारी किरण आंजना पुलिस एवं नगरपालिका अमले के साथ बस स्टैंड मुख्य बाजार एवं नगर के व्यस्ततम इलाकों में दल बल के साथ पहुंचे एवं कई व्यापारियों जो बिना मास्क के व्यापार कर रहे थे के चालान बनाए तथा ग्राहकों के अलावा वाहन सवार एवं बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों के भी चालान बनाए गए तथा उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया SDM किरण आंजना के साथ राजस्व व किशोर वर्मा सलाउद्दीन मकरानी नापा अमले के साथ मास्क लगाने हेतु रोको टोको अभियान का संचालन कर बाजार मैं भीड़ वाली जगहों पर शक्ति से मास्क लगवाएं.I फोटो चालानी कार्रवाई1.,2.