कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के फैलने का डर है. (सांकेतिक तस्वीर)
Corona Virus in Himacha: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65809 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 3828 हो गए हैं. अब तक 60855 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1063 की मौत हुई है.
सोमवार को कांगड़ा जिले में 111, सोलन 109, हमीरपुर 57, शिमला 58, चंबा 32, सिरमौर 49, ऊना 49, बिलासपुर 39, मंडी 28 और कुल्लू में 20 नए मामले आए हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65809 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 3828 हो गए हैं. अब तक 60855 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1063 की मौत हुई है.
यूके स्ट्रैन का पहल मामलाहिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है. सोलन जिले की महिला डॉक्टर में यूके के स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. प्रदेश सरकार ने कोरोना के 525 सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे थे, जिसमें महिला डॉक्टर में नया स्ट्रेन मिला है. महिला डॉक्टर ने सोलन (Solan) जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. दो डोज लेने के बाद पॉजिटिव आने पर उसका सैंपल पुणे की लैब में जांच के लिए भेजा था. बताया जा रहा है कि यह वायरस बड़ी तेजी से फैलता है. नया स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है.
Source by [author_name]