फोटो साभार: @KareenaKapoorKhan
बॉलीवुड सेलेब्स आए दिन आए दिन पोस्ट कर फैंस को मास्क पहनने का अनुरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम जुड़ गया है.

फोटो साभार: @KareenakapoorKhan
बता दें कि करीना कपूर अपने दूसरे बेटे को जन्म देने के एक महीने बाद ही वर्कआउट के लिए लौट आई हैं. पैपराजी ने एक्ट्रेस को जिम के बाहर स्पॉट किया जहां पर करीना ने फोटोज भी दिए. करीना अपनी लेटेस्ट फोटोज में पोस्ट डिलीवरी (post delivery ) के बाद के मुकाबले में अब स्लिम नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए करीना के वीडियो में वो ब्लैक कलर के वर्कआउट ऑउटफिट में स्पॉट की गईं. दूसरी बार बेटे को जन्म देने के बाद करीना का वजन काफी बढ़ गया था, ऐसे में वापस शेप में आने के लिए करीना ने मेहनत शुरू कर दी है.वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना, अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था. अब फिल्म को इस साल क्रिसमस पर रिलीज किया जा सकता है.
Source by [author_name]