लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
Lucknow News: लखनऊ के कंटेनमेंट ज़ोन में पूर्व की भांति डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं और दवाओं आदि की डिलीवरी से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं.
10 अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एम्बुलेंस के कार्यो की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी की एम्बुलेंस में जीपीएस इंस्टाल कराने को कहा है. साथ ही उक्त एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट सिटी में ही एक कंट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत लखनऊ को 10 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है, जिसमें से 5 एम्बुलेंस नोएडा और 5 एम्बुलेंस मथुरा से प्राप्त हुई है. जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज़ों को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराने के उद्देश्य से एम्बुलेंस का प्रोटोकॉल बनाया गया है, जिसमें एल 2 और एल 3 मरीज़ों को GVK एम्बुलेंस के द्वारा व एल 1 मरीज़ों को मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी की एम्बुलेंस (जो कंट्रोल सेंटर में उपस्थित होती है) से हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा.कंटेनमेंट ज़ोन में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद लखनऊ में जो भी कंटेनमेंट ज़ोन है, जहां बैरिकेडिंग के द्वारा एरिया को प्रतिबंधित किया गया है, वहां पूर्व की भांति डोर टू डोर डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं और दवाओं आदि की डिलीवरी से शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग व सैंपलिंग कड़ाई से नहीं हो रही है, जिसके लिए एयरपोर्ट पर टेस्टिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए और सुबह से एयरपोर्ट पर 6 अतिरिक्त सेंट्रलाइज्ड टीमें लगवाने के निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि पुलिस बल के द्वारा मास्क व सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा और जो लोग अनुपालन नही करेंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Source by [author_name]