समाज सेवियों ने लोगो को राहत सामग्री वितरित किया
गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र के कुलमुन पारसराय निवासी माधव राज समाजसेवी ने अपने ग्राम पंचायत के करीब 15 लोगो को राहत सामग्री वितरित किया ।इस लॉक डाउन के दौरान जिनके पास खाने पीने की चीजो की समस्या है उनको राहत सामग्री वितरित करना सबसे पुनीत का कार्य है ।