राणापुर:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए नगर परिषद की टीम स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है, नगर परिषद का सफाई अमला नगर में सार्वजनिक, व्यवसायिक, क्षेत्रो में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के फीडबेक में पूछे जाने वाले सात सवालों वाले पम्पलेट लगाकर लोगों को बाटकर समझाकर नगर परिषद के पक्ष में अधिक से अधिक फीडबेक देकर नगर को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने हेतु अपील कर रहे है, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अजनार और सीएमओ कमलेश गोले ने नगर जनो से अपील की है, कि इस अभियान में हिस्सा लेकर नगर परिषद राणापुर को प्रथम स्थान दिलाने में सहयोग करे।