, नवचंडी यज्ञ, महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा भव्य आयोजन
झाबुआ। शहर के कृषि विभाग के पीछे स्थित बालाजी धाम पर प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष 14वां पाटोत्सव का आयोजन 24 एवं 25 फरवरी को किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से नवचंडी हवन एवं माताजी की महाआरती तथा महाप्रसादी का भव्य आयोजन रखा गया है।
जानकारी देते हुए मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ के अध्यक्ष एवं प्रमुख ट्रस्टी राके त्रिवेदी ने बताया कि 24 फरवरी, बुधवार को दोपहर 11 बजे कला स्थापना, 12.15 बजे माताजी का अभिषेक, दोपहर 1.15 बजे नवचंडी हवन, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक महिला मंडल द्वारा महिला संगीत एवं शाम 6.15 बजे संध्या आरती का आयोजन होगा। इसी प्रकार 25 फरवरी, गुरूवार को सुबह 8.30 बजे पूजन एवं नवचंडी यज्ञ, 10 से 11.30 बजे तक स्वल्पाहार बाद यज्ञ की पूर्णाहूति पर 11.30 बजे महाआरती होगी। दोपहर 12.30 बजे गोष्ठी एवं सम्मान समारोह रखा गया है तथा दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख ट्रस्टी राके द्वारकाधी त्रिवेदी के पुत्र िवांग त्रिवेदी रहेंगे। ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा सभी आयोजनां को सफल बनाने की अपील शहर की धर्मप्रेमी जनता से की है।
फोटो 003 -ः झाबुआ के बालाजी धाम के समीप मातंगी धाम में विराजमान मां मोडे़वरीजी