पारा से प्रभाष ए जैन “मन” की रिपोर्ट
पारा। हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध तरीके से हत्या के लिए ले जाये जा रहे 2 पिकअप में कूल 17 गौ पशुओं को बचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राजगढ़ – पारा रोड पर ग्राम आम्बा में कानवन से दाहोद (गुजरात) जा रही 2 पिकअप को सूचना के आधार पर रुकवाया गया तो उसमें 17 गाय और बछड़े भरे हुए थे। संगठन के महामंत्री कमलेश मावी ने तुरंत सभी कार्यकर्ताओं को सूचना दी। इस दौरान पारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार तथा महामंत्री अर्जुन बबेरिया उपस्थित थे। इसके बाद पारा चौकी पुलिस पर सूचना दी गई और दोनों वाहनों को पारा चौकी पर लाया गया। चौकी प्रभारी श्याम कुमावत तथा सहायक उपनिरीक्षक रमेश गहलोत ने बताया कि सूचना के बाद अपराध क्र 181/21 में धारा 4,6 तथा 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर सभी गौवंश का मेडिकल करवा कर भूरा डाबरा गौशाला भिजवा दिया गया है। वहीं पिकअप चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस कार्रवाई के दौरान संगठन के कमलेश मावी, सज्जन सिंह अमलियार, अर्जुन बबेरिया, दिनेश गामड़, प्रभु बबेरिया, अनिल बबेरिया प्रकाश मेडा, राजु मेडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।