पारा से प्रभाष ए जैन “मन”की रिपोर्ट
पारा। पूण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयन्त सेन सूरीश्वर जी मसा द्वारा स्थापित अखिल भारतीय तरुण परिषद द्वारा विभिन्न पुरातन तीर्थों पर तीर्थोत्सव का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में पारा शाखा द्वारा भी अलीराजपुर जिले के पुरातन तीर्थ श्री लक्ष्मणि पर उक्त आयोजन किया गया। तरुण परिषद के अध्यक्ष बादल छाजेड़ ने बताया कि लक्ष्मणि जी तीर्थ में विराजित मूलनायक पद्मप्रभु जी का औषधि युक्त महाभिषेक किया गया । इस आयोजन में सौ से भी अधिक पुण्यशालीयों ने लाभ लिया । शनिवार को सम्पन्न हुए इस आयोजन के लिए स्थानीय तरुण परिषद द्वारा पारा से लक्ष्मणि तीर्थ तक बस की व्यवस्था की गई थी। छाजेड़ ने बताया कि संघ के तीर्थ पर पहुंच कर दर्शन-वंदन कर के नवकारसी की गई जिसका लाभ खट्टाली निवासी मुकेश मेहता द्वारा लिया गया। इसके बाद प्रभु भगवंत का महाअभिषेक प्रारंभ हुआ। हुआ । लाभार्थियों द्वारा सभी अभिषेकों के लाभ लिए गए। इसके पश्चात प्रभु की केशर पूजा , पुष्प पूजा , आरती एवं अन्य बोली लगाई गई जिसमें लाभार्थियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत मे नवकारसी के लाभार्थी, मंदिर के पुजारी एवं पेढ़ी के व्यवस्थापक का बहुमान पार श्रीसंघ के वरिष्ठों एवं तरुण परिषद द्वारा किया गया।