[ad_1]
उज्जैन। कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। विगत कई हफ्तों से कोरोना का आंकड़ा दहाई अंक भी पार नहीं कर पा रहा था। लेकिन कल देर रात आए हेल्थ बुलेटिन में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। रविवार को आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 208 ऐम्पलों की जांच हुई जिसमें से 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें उज्जैन के 11, बडऩगर का 1 और नागदा का 1 मरीज शामिल है। वहीं एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया है।
अब तक जिले के कुल कोरोना पॉजिटीव की संख्या 5230 हो चुकी है। वहीं 5070 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 103 बना हुआ है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 57 बनी हुई है जिसमें से 25 मरीज लक्षण वाले और 32 मरीज बिना लक्षण वाले माधवनगर व आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक कुल 171030 सेम्पलों की जांच हो चुकी है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
[ad_2]
Source by [author_name]