[ad_1]

नियमों को अवहेलना करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा. (सांकेतिक फोटो)
Solan Traffic Police: दो महीनों अभी तक 33 लाख पन्द्रह हज़ार रूपये के चालान किए जा चुके है.
नियमों की अवहलेना करने वालों पर कसा शिकंजा
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि जिला में यातायात नियमों की अवहलेना करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. जिसके तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर जनवरी और फरवरी माह में अभी तक 33 लाख पन्द्रह हज़ार रूपये के चालान किए जा चुके है.अब तक 1200 चालान किए गए
उन्होंने बताया कि यह चालान ड्राइविंग करते समय मोबाइल उपयोग में लाना, ओवर स्पीड चलना, बिना हैलमेट और सीट बैल्ट के चलना और मदिरा का सेवन कर वाहन चलाना आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 12000 चालान दाड़लाघाट कंडाघाट, परवाणु और सोलन में किए जा चुके हैं.
[ad_2]
Source by [author_name]