[ad_1]

राहुल वैद्य
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की विनर रहीं, वहीं राहुल वैद्य रनरअप घोषित हुए. राहुल के खिताब न जीतने पर उनके फैंस थोड़ा मायूस हुए, पर वे सिंगर के खेल से काफी खुश नजर आए और उनकी जमकर तारीफ की.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 11:45 AM IST

(फोटो साभारः Twitter/Priya)
वहीं एक दूसरा फैन कहता है, ‘राहुल वैद्य का सपोर्ट करने वाले हर शख्स को नमस्कार. आप सभी प्रशंसा के हकदार हैं. सभी आरकेवियन्स बेस्ट हैं. बहुत सारा प्यार. आप पर गर्व है राहुल वैद्य.’

(फोटो साभारः Twitter/Rasika)
एक फैन ने राहुल वैद्य के पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिंदगी में ऐसे भी दिन हो सकते हैं, जिससे आप हतोत्साहित हो जाएं, लेकिन चिंता मत करिए! हमेशा याद रखें, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. राहुल वैद्य को जिंदगी में बहुत सफलता मिलेगी. यह सिर्फ एक शुरुआत है. आप पर गर्व है राहुल वैद्य.’

(फोटो साभारः Twitter/RKVIANS)
राहुल वैद्य ने भी अनोखे अंदाज में अपने फैंस का आभार व्यक्त किया.

(फोटो साभारः Twitter/RAHUL VAIDYA RKV)
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14‘ की विनर रुबीना दिलैक को बतौर पुरस्कार 36 लाख रुपये मिले. वह टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वहीं, रनरअप रहे राहुल वैद्य रिएलिटी शो ‘इंडियन आयडल’ के पहले सीजन के रनर-अप भी रहे थे. बता दें कि कल रात ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें शो के कंटेस्टेंट ने अपनी दमदार फरफॉर्मेंस दी थी. शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम की घोषणा की थी.
घोषणा से पहले सलमान ने सभी कंटेस्टेंट को 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का विकल्प भी दिया था. सभी कंटेस्टेंट को इस पर फैसला करने के लिए 30 सेकेंड का समय दिया गया था. राखी सावंत ने इस मौके का फायदा उठाया. उन्होंने सबसे पहले तय किया कि वह 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़कर चले जाने के लिए तैयार हैं. सलमान खान ने बताया कि वह अगले आठ महीने के भीतर अगले सीजन में नजर आएंगे.
[ad_2]
Source by [author_name]