[ad_1]
ट्रैक्टर मार्च निकालने की अपील की थी
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसान धरने को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया था. जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा था कि जो नेता धरने में शामिल होगा, उसे ही आरएलडी का आगामी चुनाव में टिकट मिलेगा. साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण को इकट्ठा किए जा रहे चंदे को लेकर भी तंज कसा था. जयंत चौधरी ने कहा था कि जो लोग राम के नाम पर वोट लेते हैं और चंदा इकट्ठा करते हैं, जनता को इलेक्शन में उनको भी देखना है. जयंत चौधरी ने आगामी 26 तारीख को किसान मार्च को लेकर आरएलडी कार्यकर्ताओं से किसानों के साथ शामिल होकर ट्रैक्टर मार्च निकालने की अपील की थी.
दरअसल, आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बडौत में चल रहे धरने में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे किसानों को संबोधित किया था. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए और कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.
[ad_2]
Source by [author_name]